[ad_1]
जयपुर से कोटा सीईटी एग्जाम देने आए छात्र पर चाकू से हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। बदमाशो को पैदल ही नंगे पैर भरे बाजार में पुलिस ले गई। इस दौरान सीआई रामकिशन गोदारा सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा।
.
पुलिस का कहना है कि बदमाशों से घटनास्थल की तस्दीक करवाई गई थी और वारदात स्थल का मौका नक्शा तैयार किया गया है। ऐसे में गिरफ्तार आरोपियों को मौके पर लेकर गए थे। हालांकि इसके पीछे यह भी कारण है कि पुलिस बदमाशों का डर लोगों के मन से खत्म करना चाहती है, इसलिए भरे बाजार लोगों के सामने बदमाशों का जुलूस निकाला जाता है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले एग्जाम देने आए परीक्षार्थी अक्षय पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों विजेन्द्र, वरूण और चैतन्य को बापर्दा गिरफ्तार किया था। वारदात राममंदिर रोड पर हुई थी। भीमगंजमंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link