[ad_1]
वन्यजीव के हमले से घायल ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जिले में एक पखवाड़े के बाद वन्यजीव के हमले की घटनाएं फिर से होने लगी हैं। शुक्रवार शाम और शनिवार दिन में फतेहगंज पूर्वी के दो गांवों में वन्यजीव ने हमला कर तीन बच्चों समेत पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमला भेड़िये ने किया। वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि हमला सियार ने किया। उसकी तलाश में कॉम्बिंग की जा रही है।
पिछले दिनों बहेड़ी और आंवला वन रेंज के कई गांवों में वन्य जीवों ने हमला कर 40 से ज्यादा लोगों को घायल किया था। इसके बाद से यहां हमला बंद है, लेकिन दहशत अब भी बनी हुई है। शनिवार तड़के फरीदपुर वन रेंज थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव बाकरगंज में वन्य जीव ने हमला कर गांव की बुजुर्ग महिला जयंती को घायल कर दिया।
बचाने आए नाती पर भी किया हमला
वह सुबह पांच बजे घर के बाहर काम कर रही थीं। चीखने-चिल्लाने पर उनका नाती दीपक लाठी लेकर आया तो वन्यजीव ने उसे भी निशाना बना लिया। इसके बाद गांव में भेड़िये के हमले की दहशत फैल गई। प्रधान रणवीर सिंह ने बताया कि हमला करने के बाद वन्य जीव खेतों की ओर भाग गया। 10-12 दिन पहले वन्य जीव ने भैंस के पड्डे को भी मार दिया था।
[ad_2]
Source link