[ad_1]
मौके पर हुआ विवाद का वीडियो भी सामने आया।
अजमेर के चौरसियावास क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जमीन के मालिक ने स्थानीय पार्षद, उसके बेटों और साथियों पर मारपीट करने, जमीन के दस्तावेज छीनने और जबरन कम कीमत में जमीन बेचने का दबाव डालने का आरोप लगाया।
.
जमीन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थाने पर शिकायत दी है। मामले में नगर निगम की एईएन की ओर से जमीन मालिक के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व लोकसेवक से बदसलूकी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
जमीन मालिक पर नाले का भराव कर अतिक्रमण करने का आरोप है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मौके पर हुआ विवाद व मारपीट।
ये हैं आरोप
- पहला पक्ष- गंज निवासी दिनेश खंडेलवाल पुत्र शंकरलाल ने बताया कि ग्राम चौरसियावास में उसके पिता की खरीदशुदा जमीन है, जो उनके स्वामित्व में है। वे आज सुबह 11.30 बजे अपने ममेरे भाई आशीष के साथ जब अपनी जमीन पर पहुंचे तो वहां पर वीरेन्द्र वालिया, पुनित वालिया, उसका लड़का 15-20 अन्य लोगों के साथ जमीन पर जेसीबी लेकर आ गए। वालिया ने जबरन उसकी जमीन की बाउंड्री वॉल (6 फीट ऊंची व 60 फीट लम्बी) को तुड़वाकर गिरवा दिया। उसने व आशीष ने विरोध किया तो वह अपशब्द बोले, मारपीट की। जमीन के दस्तावेज भी छीन लिए। दोनों के चोटें भी आईं। वालिया ने उन्हें धमकी दी है कि जमीन उन्हें 50 लाख रुपए में बेच दें। नहीं तो रूपनगढ़ में हुए जमीन हत्याकांड की तरह तुम्हारे साथ भी वही होगा। ऐसे में उसे उनसे जानमाल का खतरा है।
- दूसरा पक्ष- मामले में नगर निगम की जेईएन कामना रावत ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। कहना है कि स्थानीय पार्षद वीरेन्द्र वालिया का फोन आया और बताया कि अभियन्ता नगर गली 5 वार्ड 79 वाले नाले को दिनेश खंडेलवाल पुत्र शंकरलाल ने प्लाट की सफाई कराने के दौरान मलबा नाले में डालकर उसे भरवा दिया। सूचना पर वह मौके पर पहुंची। वहां वार्ड जमादार अनिल पुत्र जुम्मा व सफाई निरीक्षक सुरेश पुत्र चतुर्भुज भी आ गए। निगम की जेसीबी बुलाकर नाले में डाले गए मलबे को हटवाया जा रहा था। उसी दौरान दिनेश खंडेलवाल, उसका भाई व 3-4 अन्य लोगों ने अपशब्द बोलते हुए जेसीबी को रुकवाकर राजकार्य में बाधा डाल दी। साथ ही जमादार को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। मौके पर पार्षद को फोन कर बुलाया तो दिनेश ने पार्षद वालिया से भी मारपीट शुरू कर दी। दिनेश मलबा डालने से भी इनकार कर रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
जमीन पर विवाद।
[ad_2]
Source link