[ad_1]
राजस्थान में पिछले 20 दिन में आईएएस, आईपीएस और आरएएस अफसरों को मिलाकर 757 के ट्रांसफर किए गए। सचिवालय सेवा और प्रशासनिक सेवा सहित 24 ऐसे रहे जिनका 20 दिन से भी पहले ट्रांसफर हो गया। वर्तमान भाजपा सरकार के 10 माह के कार्यकाल में 4 अफसर ऐसे रहे, जिनका
.
50 अफसरों का तो 3-3 स्थान बदल दिया गया। 2 अफसर और वो भी डाक्टरेट थे, उनका एक ही महीने में 3-3 बार ट्रांसफर कर दिया गया। हालांकि सरकार कहती है कि 360 डिग्री परीक्षण के बाद अफसर की जरूरत, क्षमता और योग्यता को देखकर ट्रांसफर किए जाते हैं। कुछ अफसरों को पास पास या एक ही स्थान पर भी लगाया गया है। लेकिन कुछ ही हालत चक्करघिन्नी जैसी हो गई। हाल ही के आरएएस तबादलों में तो ऐसा हुआ कि रात का खाना जैसलमेर में खाया। सुबह नाश्ता पाली में किया। चार्ज संभालते ही फिर तबादला और जिला परिषद में लगा दिया।
इन 4 का 5-5 बार ट्रांसफर
अनूपसिंह, अनीता मान, चंद्रप्रकाश मीणा और सुमन सोनल ऐसे अफसर हैं, जिनका 5-5 बार इस सरकार में तबादला आदेश जारी हो चुके हैं। अनूप सिंह का 22 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च, 6 सितंबर और 23 सितंबर को हुआ। अनीता मान का 22 फरवरी, 4 मार्च, 27 फरवरी, 6 सितंबर, 22 सितंबर को ट्रांसफर हुआ। चंद्रप्रकाश और सुमन का भी इन्हीं तिथियों को तबादला हुआ।
इन 15 का 4-4 बार स्थान बदला गया: 10 माह में अभिमन्युसिंह कुंतल, सोहन सिंह नरूका, अशोक कुमार शर्मा (प्रथम), सुमन पवार, राम रतन सोकरिया, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम, रणजीतसिंह, शिवपाल जाट, लक्ष्मीकांत बालोत, बंशीधर योगी, सविता शर्मा, ममता कुमारी तिवारी, मुकेश कुमार मीना (द्वितीय), मुकेश चौधरी प्रथम, अभिषेक चारण आदि का 4-4 बार ट्रांसफर हुआ। ज्यादातर की ट्रांसफर तिथि 22 फरवरी, 27 फरवरी, 14 मार्च, 16 अगस्त है।
इन 2 का एक माह में ही 3-3 बार तबादला: प्रदेश की एक महिला अफसर सहित 2 अफसर ऐसे हैं, जिनका एक ही माह में 3-3 बार तबादला कर दिया गया। इनमें सरिता शर्मा का 2, 22 और 27 फरवरी को तबादला किया गया। डाॅ. नरेंद्र चौधरी का भी इन्हीं तिथियों को 3 बार ट्रांसफर किया गया।
[ad_2]
Source link