[ad_1]
इस्माईलाबाद अनाजमंडी में धान की सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार करते हुए किसान।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में सरकार द्वारा धान खरीद शुरू करने के आदेश देने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली थी। पहले दिन बारिश अधिक होने से खरीद का कार्य शुरू नहीं हो पाया था। किसानों को उम्मीद थी कि शनिवार को धान खरीद का कार्य शुरू हो ज
.
क्षेत्र के किसान अजैब सिंह, अनिल कुमार, प्रदीप, रामरत्न शर्मा, राजेश आदि ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद भी धान खरीद का कार्य शनिवार को भी शुरू नहीं हो पाया है। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में आए बदलाव से किसान पहले ही परेशान है किसानों ने कहा जल्द से जल्द धान खरीद का कार्य शुरू किया जाए।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पुनीत कुमार एवं हैफेड के इंस्पेक्टर रवि नैन ने कहा कि सरकारी आदेश प्राप्त होते ही वे धान खरीद के लिए मंडी में पहुंच चुके है और कई ढ़ेरियों पर जाकर गुणवत्ता की जांच की। लेकिन धान में नमी की मात्रा अधिक आने के कारण खरीद का कार्य शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे जल्दबाजी के चक्कर में नमी युक्त धान मंडी में न लेकर आए। मंडी में सूखा व साफ सुथरा धान ही लेकर आए ताकि धान खरीद में कोई समस्या न आए।
राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान राजेश कंसल ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती जब तक वे सरकार से किसी तरह का कोई अनुबंध नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी मांगों में चावल की मात्रा 67 प्रतिशत से 60 प्रतिशत की जाए, टुकड़े की मात्रा 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत किया जाए, मिलिंग चार्जेस जो 10 रुपए प्रति क्विंटल के उसे बढ़ा कर 120 रुपए किया जाए तथा सीएमआर डिलीवरी के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि राइस मिलरों की इन मांगों को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल सांसद नवीन जिंदल से मिल कर अपनी मांगों को कृषि मंत्री तक पहुंचाया जाएगा।
[ad_2]
Source link