[ad_1]
बाबा वकील साहब जी सेवा समिति हिसार के पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
बालसमंद के बाबा वकील साहब जी सेवा समिति हिसार के पदाधिकारी ने गुरु बाबा बहादुर चंद के अपहरण मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई। समिति के लोगों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर गुरु बाबा बहादुर चंद (वकील साहिब
.
समिति के पदाधिकारियों और संगत ने रणबीर गंगवा से डेरे से जुड़ी लाखों की संगत की भावनाओं से संबंधी ज्ञापन को 28 सितंबर को हिसार रैली में पहुंच रहे प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले क्योंकि डेरे से जुड़ी लाखों की साध संगत सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। यदि समय रहते इसकी जांच नहीं करवाई जाती तो डेरे की साध संगत विधानसभा चुनावों को लेकर अपना फैसला लेगी।
दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गुरु बाबा बहादुर चंद वकील साहिब मस्ताना शाह बलोचिस्तानी आश्रम के वर्तमान गद्दीनशीन थे। आरोप लगाया कि गुरु बाबा बहादुर चंद वकील साहब की जुलाई में एक बड़े षडयंत्र के तहत मैक्स हॉस्पिटल साकेत दिल्ली में रहस्यमई मेडिकल हत्या कर दी गई। देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया था। जिस पर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 10 लाख से ज्यादा साध संगत की भावनाओं के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहा तो हम इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी, ब्यास डेरा मुखी और बलजीत दादूवाल का सामूहिक तौर से बहिष्कार करने का फैसला लेंगे। हमारी सरकार से मांग है कि हमारे गुरु बाबा वकील साहब के साथ जो साजिश हुई है उसकी सीबीआई जांच करवाई जाए। ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।
[ad_2]
Source link