[ad_1]
अंडर 20 फुटबॉलरों के सामने लओस की चुनौती एशियाई कप वियनतियाने (लाओस), एजेंसी।
अंडर 20 फुटबॉलरों के सामने लओस की चुनौती एशियाई कप
वियनतियाने (लाओस), एजेंसी। ईरान से हारने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर 20 एशियाई कप के मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए रविवार को क्वालीफायर मुकाबले में मेजबान लाओस से भिड़ेगी। भारत को मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।
अब तक एक मैच जीती : भारतीय टीम शुक्रवार को मजबूत प्रतिद्वंद्वी ईरान को गोल से दूर रखने के बाद 88वें मिनट में एक गोल गंवा बैठी। टीम ने इससे पहले मंगोलिया को 4-1 से हराया था। भारत ग्रुप जी में ईरान के बाद दूसरे स्थान पर है। हर ग्रुप की शीर्ष टीमों के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से पांच टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। मुख्य टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल (2025) चीन में होगा।
लाओस को फायदा : मेजबान लाओस ने शुरुआती मैच में ईरान से 0-8 की हार की निराशा से उबर मंगोलिया को 6-0 से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम गोल अंतर के बेहतर स्थिति में है लेकिन लाओस को इस मुकाबले में घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों का साथ मिलेगा।
भारत पिछली बार 2006 में एएफसी अंडर 20 एशियाई कप के फाइनल राउंड में पहुंचा था। इस टूर्नामेंट को पहले एएफसी युवा चैंपियनशिप और एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था, जिसकी भारत ने 2006 में मेजबानी की थी।
[ad_2]
Source link