[ad_1]
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सीमलवाड़ा में शनिवार को मॉडल स्कूलों के राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सीमलवाड़ा में शनिवार को मॉडल स्कूलों के राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले में क्विज प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता में प्रदेशभर के मॉडल स्कूलों की 45 टीमों ने भाग लिया।
.
सीमलवाड़ा तहसीलदार भींवाराम वर्मा ने सीमलवाड़ा मॉडल स्कूल में राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ किया। आसींद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल विशाल टेलर, एसीबीइओ धनपाल भोई और आयोजक स्कूल के प्रिंसिपल विद्युत सिंह चौहान सहित अन्य मॉडल स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहे। सीमलवाड़ा मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल विद्युतसिंह चौहान ने बताया की राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में क्विज प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता में 134 मॉडल विद्यालयों की जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 और सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 की 45 टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुई।
मॉडल प्रतियोगिता में बच्चों ने आधुनिक टेक्नोलॉजी को लेकर आगे की सोच को लेकर प्रदर्शनी लगाई। विद्यार्थियों की ओर मेले में लगाईं गई विज्ञान मॉडल्स का अतिथियों ने अवलोकन किया। वहीं, श्रेष्ठ मॉडल बनाने वाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
[ad_2]
Source link