{“_id”:”66f7aa90b32eebbf09064882″,”slug”:”greed-to-get-land-on-yamuna-expressway-at-cheap-rates-fake-documents-and-grab-crores-of-rupees-2024-09-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सस्ते दामों में जमीन दिलाने का लालच, फर्जी कागजात और ऐसे हड़पे करोड़ों रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सस्ते दामों में जमीन दिलाने का लालच दिया गया। जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराए गए। इसके बाद गुजरात के कारोबारी को जाल में फंसा लिया गया। करोड़ों रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया है।
यमुना एक्सप्रेस वे – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये का फर्जीवाडा करने के आरोप में शाहपुर रोड निवासी एक गांव के युवक को कोसी से पकड़ा है। आरोपी है कि इस युवक ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और यमुना एक्सप्रेस-वे पर सस्ते दामों में भूखंड दिलाने के नाम पर 3, 70,20000 रुपये का फर्जीवाड़ा किया। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट गुजरात के कारोबारी ने दिल्ली में दर्ज कराई है।
Trending Videos
शिकायतकर्ता सचिन साहा गुजरात के रहने वाले हैं जो दिल्ली में कारोबार करते हैं। उन्होंने दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि इस युवक ने अपने साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे के पास चार भूखंड दिलाने के नाम पर 3 करोड़ 70 लाख 20 हजार रुपये उनसे ले लिए। रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराई।
भूखंड के अभिलेख तैयार कर उन्हें सौंप दिए। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें कोई जमीन वहां नहीं मिली। इस बारे में जब संपर्क किया तो आरोपी गुमराह करते रहे। 75 लाख रुपये नकद भी लिए गए। पुलिस ने कोसी से मुख्य आरोपी को अन्य साथियों के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इसके फर्जी दस्तावेज कोसी की एक प्रिंटिंग प्रेस से तैयार कराए गए।