{“_id”:”66f7ae16feeb67155900e493″,”slug”:”sugarcane-committee-election-1562-candidates-filed-nominations-57-nomination-papers-rejected-2024-09-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गन्ना समिति चुनाव की सरगर्मी: 1562 उम्मीदवारों ने करवाया नामांकन, 57 के पर्चे हुए खारिज… मैदान में बचे 1505″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 28 Sep 2024 12:50 PM IST
मुरादाबाद जिले में गन्ना समितियों के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। डेलीगेट पद के लिए 57 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। 30 सितंबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।
मुरादाबाद में गन्ना समिति के चुनाव की सरगर्मी हुई तेज – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
मुरादाबाद जिले की तीन गन्ना समितियों के चुनाव में डेलीगेट पद के लिए 57 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। शुक्रवार को जांच में 57 नामांकन पत्र अवैध पाए गए। सबसे अधिक मुरादाबाद गन्ना समिति में 29 नामांकन पत्र खारिज किए गए। अब चुनाव मैदान में 1505 प्रत्याशी मैदान में है। 30 सितंबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।