[ad_1]
गुर्जर भवन में पूर्व विधायक की याद में लगाई गई प्रतिमा।
हरियाणा के पलवल जिले में पूर्व विधायक व गुर्जर समाज के नेता स्वर्गीय सुभाष चौधरी की श्रद्धांजलि सभा कुसलीपुर गांव स्थित गुर्जर धर्मशाला में आयोजित की गई। सभा का शुभारंभ चौधरी की प्रतिमा का अनावरण करके किया गया। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने
.
परिवार को लोगों ने दी सांत्वना
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, निवर्तमान विधायक दीपक मंगला, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रघुराज सिंह कसाना, स्वर्गीय किरोड़ी मल बैंसला के सुपुत्र विजय बैंसला व भाजपा नेता संजय गुर्जर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, पूर्व पार्षद रन्नू भड़ाना, पार्षद पवन भड़ाना व मयंक चौधरी एवं उदयवीर भड़ाना को लोगों ने सांत्वना दी।
सभा में रागिनी कलाकार अविनाश सैलोटी, शुभम माही व योगेश बैंसला ने अपने गीतों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्य किया।
स्वर्गीय चौधरी सुभाष की श्रद्धांजलि सभा में लगाई गई उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते लोग।
पूर्व मंत्री की विरासत को संभाल कर रखा
सभा में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप ने कहा कि पलवल में पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौधरी कल्याण सिंह की विरासत को स्वर्गीय पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने संभाल कर रखा। उनके जैसा व्यक्तित्व दूसरा मिलना बेहद मुश्किल है। उन्होंने हमेशा गरीब व ज़रुरतमंद की मदद की। पलवल के हर वर्ग के लिए वे काफी लोकप्रिय थे। अब उनके परिवार को उनके विरासत को संभाल कर रखने की जरूरत है।
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह दलाल, भाजपा के प्रत्याशी गौरव गौतम, गुर्जर कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज पटेल, बाबा मोहन राम सेवा ट्रस्ट प्रधान मनोज बैंसला, भगत सिंह पोसवाल, वीरेंद्र मास्टर, इंद्र प्रताप, सुरेंद्र तंवर, राज वकील, कुलदीप सरपंच, वीर सिंह लुलवाड़ी, चेयरमैन वीरेंद्र ढांडा, ईश्वर पहलवान, पूर्व सैनिक कल्याण समित के अध्यक्ष कैप्टन बीएस पोसवाल ने भी श्रद्धांजलि दी।
[ad_2]
Source link