[ad_1]
दुर्गा पूजा के लिए बनाया जा रहा पंडाल।
फरीदाबाद में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई। शहर की विभिन्न समितियों के लोग दुर्गा पूजा पंडाल और दुर्गा मूर्ति को सजाने में जुटे गए। 8 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। इस बार शहर में बद्रीनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पंडाल बना जा रहे हैं। पश्
.
सेक्टर-16 कालीबाड़ी मंदिर में बंगाली समुदाय की ओर से पर्यावरण के अनुकूल पांडाल तैयार किया जा रहा है। 8 अक्टूबर को दुर्गा मां की मूर्ति स्थापित की जाएगी। सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह महल के सामने मैदान में एहसास फाउंडेशन की ओर से दुर्गा पंडाल को उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है।
पंडाल और दुर्गा मां के भव्य दरबार को सजाने के लिए पश्चिम बंगाल से 25 कारीगरों को बुलाया गया है। कारीगर पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। एहसास फाउंडेशन के महासचिव अभिषेक पॉल ने बताया कि दुर्गा पूजा के द्वारा रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
16 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहा पंडाल
सेक्टर-3 स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रवासी कमेटी की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जा रहा है। प्रवासी कमेटी के प्रधान शायोन सरकार ने बताया कि कमेटी की ओर से 9 से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार वक्त काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे पंडाल को 16 लाख रुपए से तैयार किया जा रहा है। जिसे पश्चिम बंगाल से आए 40 कारीगर तैयार करने में लगे हुए हैं।
[ad_2]
Source link