[ad_1]
सिदगोड़ा में फंदे से लटका मिला महिला का शव
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की 10 नंबर बस्ती में 29 वर्षीय प्रीति देवी का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना बुधवार शाम की है। जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, उन्होंने प्रीति को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों
.
मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि शव को फांसी पर लटकाया गया है। गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के पिता राकेश रजक के बयान पर ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
प्रीति के द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने लिखा कि 2014 में उसने धर्मेंद्र यादव के साथ भागकर शादी की थी। यह शादी धर्मेंद्र के परिवार को स्वीकार नहीं थी, क्योंकि दोनों की जातियां अलग थीं। शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन वहां समझौता हो गया। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। उसने लिखा कि बीते रात भी ससुराल वालों ने धर्मेंद्र को घर आने से रोक दिया। इन सभी कारणों से उसने आत्महत्या का कदम उठाया। सुसाइड नोट में प्रीति ने आत्महत्या के लिए ससुर कामता यादव, सास प्रभावती देवी, जेठ राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी निर्मला देवी, देवर रविंद्र यादव, परमेंद्र यादव, ननद रीता देवी और पूजा देवी को जिम्मेदार ठहराया है।
पिता का आरोप : ससुराल पक्ष ने की हत्या
प्रीति के पिता राकेश रजक ने बताया कि उनकी बेटी ने धर्मेंद्र से भागकर शादी की थी, लेकिन ससुराल वाले उसे धर्मेंद्र से अलग रखते थे। जब वह गर्भवती थी, तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। राकेश रजक का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link