[ad_1]
फरीदाबाद। कौराली गांव में जनसभा को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को तिगांव विधानसभा के कौराली गांव में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कांग्रेस हरियाणा में दामाद और दलालों को सत्ता सौंपना चाहती है लेकिन जनता ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने
.
ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने अपने शासन काल में लूट और भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया था। इनकी सरकार में पूरे हरियाणा में दलाल और दामाद का बोलबाला था। दबंगों द्वारा किसानों की ज़मीन हड़पना, अवैध कब्जा करना आम बात हो गई थी। भाजपा आई और हरियाणा को इस अभिशाप से मुक्ति दी, मगर कांग्रेस अब फिर से प्रदेश में वही जंगलराज वापस लाने के सपने देख रही है। पूरे देश में कांग्रेस से बेईमान व धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है। हरियाणा की जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी और फिर से एक बार भाजपा सरकार बना कर कांग्रेस को विपक्ष में बैठाएगी।
ठाकुर ने कहा कि 5 अक्तूबर के बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2100, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी, हर घर गृहणी योजना के तहत ₹500 में सिलेंडर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड जैसी कई सुविधाएं देने जा रही है। इस अवसर पर बाबूजी रूप सिंह नागर, जिला पार्षद संदीप भाटी, जिला पार्षद हरीश भाटी, पूर्व एमएलए आनंद शर्मा के पुत्र एमएन शर्मा, कौराली सरपंच अशोक, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, पूर्व सरपंच फज्जूपुर खादर रघुराज, पूर्व सरपंच धर्मवीर, पूर्व सरपंच रोहतास, पूर्व सरपंच मास्टर बृषभान, पूर्व सरपंच कौराली राजेश, ठाकुर राजवीर सिंह, सुधीर त्यागी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
[ad_2]
Source link