[ad_1]
20 सितंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल ने विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में उपराज्यपाल के निर्देश के बाद ‘धूल मुक्त दिल्ली अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत एमसीडी ने 24 और 25 सितंबर को सड़कों से 1653.73 मिट्रिक टन गाद और कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलीशन वेस्ट यानी मलबे को हटाया। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 20 सितंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इसमें उन्होंने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अग्रिम तैयारियों पर जोर दिया था। साथ ही एक सप्ताह में ‘धूल मुक्त दिल्ली अभियान चलाने को कहा था। उन्होंने अभियान को एक साल तक चलने वाले अभियान में बदलने को भी कहा था। इसको एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी आदि एजेंसियों को निर्देश दिए गए थे। इसके बाद एमसीडी ने सभी 12 जोन से गाद औार मलबा को हटाने का काम अपने हाथ में लिया। 24 सितंबर को 404.65 और 25 सितंबर को 1249.08 मिट्रिक टन गाद और मलबा हटाया। इसमें से अधिकतर कचरा शाहदरा दक्षिण जोन से हटाया गया।। दूसरे नंबर पर केशवपुरम जोन रहा। इस मलबे को डंपिग साइट पर जमा किया गया है, जहां जैव उपचार के लिए इसे दोबारा से प्रोसेस किया जाएगा।
[ad_2]
Source link