[ad_1]
10 वॉलिंटियर्स ने मरीजों की समस्याओं की ली जानकारी।
माय भारत विभाग के सौजन्य से दिनांक 19 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक स्वास्थ्य विभाग के साथ अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है।
.
जिला अस्पताल में चलाए जा रहे कार्यक्रम में धौलपुर जिले से 10 वॉलेंटियर्स को अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ा गया। वॉलेंटियर्स के रूप में नेहरू युवा केन्द्र से हाउसिंग बोर्ड के युवा मंडल अध्यक्ष सारांश अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को नए अस्पताल व पुराने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में जाकर मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके साथ ही वॉलिंटियर्स ने अस्पताल की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि 10 वॉलिंटियर्स की टीम में उनके साथ माधुरी, टोनी, गुंजन, पल्लवी, मनाली, जय, कुलदीप, अजय और अमन का चयन किया गया था। जिन्होंने अस्पताल में प्रतिदिन 2 से 3 घंटे तक मरीज और डॉक्टर के बीच रहकर उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली हैं।
कार्यक्रम को लेकर वॉलंटियर सारांश अग्रवाल ने बताया कि सभी वॉलेंटियर्स ने कार्यक्रम में पहले दिन ईसीजी, एक्सरे, सिटी स्कैन, इमरजेंसी के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद प्रतिदिन उनकी टीम ने अस्पताल से जुड़े कार्यों की अलग-अलग जानकारियां ली।
[ad_2]
Source link