[ad_1]
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) के तहत आयोजित सोशल स्पॉटलाइट अवॉर्ड और इंटर स्कूल एवं कॉलेज डांस प्रतियोगिता का आज जीडी बड़ाया ऑडिटोरियम, मानसरोवर में आयोजन किया गया
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (RFF) के तहत आयोजित सोशल स्पॉटलाइट अवॉर्ड और इंटर स्कूल एवं कॉलेज डांस प्रतियोगिता का आज जीडी बड़ाया ऑडिटोरियम, मानसरोवर में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सोशल मीडिया हस्तियों को उनके योगदान के लि
.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि झाबर सिंह खर्रा (UDH मंत्री, राजस्थान) और डॉ. राम प्रसाद भारिया (अध्यक्ष, मानव सेतु) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। ‘कॉलेज रोमांस’ फेम एक्ट्रेस अपूर्वा अरोड़ा की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में आध्यात्म का पाठ पढ़ाने वाली चित्रलेखा को भी सम्मानित किया गया।
झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम राजस्थान की लोक संस्कृति की अनुपमा छटा बिखेरता है। बड़ी संख्या में बच्चियों ने राजस्थान के खूबसूरत रंगों को यहां प्रदर्शित किया है। राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का यह रूप आकर्षित करने वाला है। यहां संगीत, नृत्य और सनातन की बात हो रही है, जो बच्चों के लिए प्रेरणा देने वाली बात है।
कार्यक्रम सम्मानित होने वाले नीतेश सोनी ने कहा कि मैं हमेशा अपनी संस्कृति को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करता हूं। मेरा मानना है कि माता-पिता का सम्मान सभी को बराबर रखना चाहिए। एक मां-बाप अपने पांच बच्चों को पाल लेते हैं, लेकिन बड़े होकर बच्चे एक मां-बाप को नहीं संभाल पाते। उनको लगता है कि वे ज्ञान से बड़े हो रहे, जो अच्छा है, लेकिन आप संस्कृति के रूप में छोटे होते जा रहे हैं। मैंने हमेशा कहा है कि अगर आपको दुनिया का बादशाह बनना है तो आप मां-बाप के गुलाम बन जाओ। मैं कहता हूं कि मां-बाप का हाथ पकड़ लो, तुम्हें किसी का पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम सम्मानित होने वाले नीतेश सोनी ने कहा कि मैं हमेशा अपनी संस्कृति को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करता हूं।
उन्होंने कहा कि आज कहीं सड़क पर 200-500 रुपए पड़े हैं, आप उठाने से डर रहे हैं, क्योंकि वहां सीसीटीवी लगा हुआ है। मेरा मानना है कि सबसे बड़ा सीसीटीवी तो सभी के ऊपर लगा हुआ है, जिसमें आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक का फुटेज जमा है। वहां सभी का हिसाब होता है, आपके कर्माें का फल मिलता है।
आध्यात्मिक चिंतक चित्रलेखा ने कहा कि आज मुझे उस धरती पर सम्मानित किया जा रहा है, जो आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ है। यहां मीरा बाई का जन्म हुआ है। ऐसी महिलाएं यहां जन्म ले चुकी है, जिन्होंने पूरी दुनिया को बताया कि आध्यात्म क्या होता है। जिस भूमि पर हम बैठे है, वह गोविंददेवजी की भूमि है। उनकी कृपा से पूरा राजस्थान हरा-भरा, हर्षित और प्रफुल्लित होता है। जयपुर और राजस्थान की भूमि को प्रणाम।
उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि एक उम्र हो जाने के बाद लोग आध्यात्म को अपनाना सही मानते हैं। इस कार्यक्रम में नौजवान काफी संख्या में मौजूद है। जिस आध्यात्म की बात हम कर रहे हैं, वह सिर्फ बुढ़ापे के लिए नहीं है। जीवन की शुरुआत से जिसने आध्यात्मिकता को सीखा है और जीया है, यकीन मानिए उसके जीवन के आखिरी पल तक पहुंचते-पहुंचते, वह जीवन में इतना पा लेगा, वह शब्दों में बयां नहीं हो पाएगा।
कॉम्पीटिशन में विनर महारानी कॉलेज रही।
सम्मानित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स:
- नितेश सोनी (फिटनेस और वेलनेस) – 7M फॉलोअर्स
- देवी चित्रलेखा (स्पिरिचुअल) – 5.3M फॉलोअर्स
- समष्टि गुब्बी (संस्कृत भाषा) – 73K फॉलोअर्स
- मिथिला सनातनी (ट्रैवलर) – 1.9M फॉलोअर्स
- प्रवीण सिंह चौहान (सोशल अवेयरनेस) – 2.3M फॉलोअर्स
- भूपेंद्र रावत (फूड) – 1.9M फॉलोअर्स
- मो. माज़ खान (ग्रूमिंग) – 604K फॉलोअर्स
- हरपाल सिंह (फैशन और लाइफस्टाइल) – 1.2M फॉलोअर्स
- अजीत सिंह तंवर (डांस) – 808K फॉलोअर्स
- बीइंग जयपुराइट (सिटी कंटेंट क्रिएटर) – 404K फॉलोअर्स
- लेखराज सिंह (एथलीट) – 1.7M फॉलोअर्स
- एलएलए ऋषभ जैन (लॉ और फाइनेंस) – 1.2M फॉलोअर्स
रनरअप का खिताब कनोडिया कॉलेज रही।
डांस प्रतियोगिता में छात्रों का अद्भुत प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत इंटर स्कूल और कॉलेज डांस प्रतियोगिता से हुई, जिसमें जयपुर के 10 स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। लावणी, गिद्धा, भवाई, कालबेलिया, डांडिया और गरबा जैसे लोक नृत्यों का अद्भुत संगम मंच पर देखने को मिला। कॉम्पीटिशन में विनर महारानी कॉलेज रही। विजेता को 25,000 रुपए का कैश प्राइज दिया गया। रनरअप का खिताब कनोडिया कॉलेज ने हासिल किया। उन्हें 5,000 रुपए का कैश प्राइज प्रदान किया गया।
आरएफएफ की फाउंडर संजना शर्मा ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति उत्साह और प्रेरणा भरने का एक शानदार प्रयास साबित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना और क्षेत्रीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना था, जिसे सफलता पूर्वक पूरा किया गया।
आरएफएफ की फाउंडर संजना शर्मा ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति उत्साह और प्रेरणा भरने का एक शानदार प्रयास साबित हुआ।
28 सितंबर को होगा राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का 12वां एडिशन
आरएफएफ के प्रोग्रामिंग हेड अनिल जैन ने बताया कि आरएफएफ का 12वां एडिशन 28 सितंबर को मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल होस्ट करेंगी। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के जरिए स्थानीय और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उभरने का एक और सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा।
[ad_2]
Source link