{“_id”:”66f5045d83a92b63800f0fa2″,”slug”:”nia-in-sambhal-team-gathering-information-about-funding-along-with-terrorist-connections-2024-09-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संभल में एनआईए: आतंकी कनेक्शन के साथ फंडिंग की जानकारी जुटा रही टीम, रिकाॅर्ड के साथ शिक्षक को मुंबई किया तलब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 26 Sep 2024 12:21 PM IST
एनआईए ने आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में एक युवक से पूछताछ की। इसके साथ ही मकान मालिक से भी उसके बारे में जानकारी ली गई। टीम ने दोनों को नोटिस देकर फिर से पूछताछ के लिए मुंबई कार्यालय बुलाया है।
संभल में जांच करने पहुंची एनआईए – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
संभल कोतवाली क्षेत्र के मियांसराय निवासी शिक्षक के मकान में किरायेदार के रूप में रहे युवक को एनआईए ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम ने आरोपी युवक को मंगलवार रात संभल लाकर शिक्षक से शिनाख्त कराई। मंगलवार की रात करीब दो घंटे तक शिक्षक और एक टेलर से एनआईए की टीम ने पूछताछ की थी।
Trending Videos
हालांकि, टीम शिक्षक और टेलर को साथ नहीं ले गई है, लेकिन मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए नोटिस दिया है। दरअसल, एनआईए की टीम संभल में आतंकी कनेक्शन के साथ ही फंडिंग की जानकारी खंगालने में जुटी है। इसके लिए शिक्षक से संपत्ति के ब्योरे के साथ ही बैंक का रिकाॅर्ड भी मांगा है।