[ad_1]
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक।
सहारनपुर पुलिस ने 20 हजार के इनामी सुकर चोर को अरेस्ट किया है। हरियाणा के यमुनानगर से एक मई को पशु चोरी करने के लिए आए थे। 5 सुकर चुराकर ले गए थे। पशु चोरी में पूरा परिवार संलिप्त है। बेटा चोरी के मामले में पंचकुला जेल में बंद है। पुलिस को आरोपी के प
.
पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एक मई 2024 को थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मोहल्ला नंदपुरी गली में रहने वाले सुखपाल ने लिखित तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि 28 अप्रैल को उसके बाड़े से 5 सुकर चोरी हो गए है। जिनमें तीन मादा और दो नर है। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें एक गाड़ी सुकर ले जाते हुए दिखाई दी।
पुलिस ने गाड़ी के नंबर से आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने 21 अगस्त को रिनू उर्फ रंजीत को अरेस्ट किया और जेल भेजा। जांच में सामने आया कि हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले बुग्गा उर्फ रामपाल चोरी प्रकरण का मास्टमाइंड है। पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि आरोपी पर 8 से ज्यादा मुकदमे चोरी के दर्ज है। जिनमें तीन मुकदमे सहारनपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज है।
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी बुग्गा उर्फ रामपाल को हरियाणा के यमुनानगर के बस स्टैंड के पास मोहल्ला लाजपतनगर से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए है। साथ ही एक स्कूटी भी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पूरा परिवार चोरी घटनाएं करता है। उसका बेटा भी पंचकुला की जेल में चोरी के मामले में बंद है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 28 अप्रैल को अपने साथी रिनू उर्फ रंजीत के साथ सुखपाल के बाड़े में रात को गाड़ी लेकर पहुंचे थे। वहां से 5 सुकर चोरी किए थे। आरोपियों ने चोरी के सुकरों को हरियाणा में बेच दिया था। उसके हिस्से में 70 हजार रुपए आए थे। जिसमें से 50 हजार रुपए खर्च हो गए। 20 हजार रुपए अपने रिश्तेदार को देने के लिए सहारनपुर आ रहा था।
[ad_2]
Source link