[ad_1]
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च।
हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम परमजीत सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सीआरपीएफ व पुलिस द्वारा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
.
सेक्टर दो में हुआ समाप्त
एसडीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर नाकों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। फ्लैग मार्च सिटी थाना बहादुरगढ़ से शुरू होते हुए जाखोदा, आसौदा, जसोर खेड़ी, लुहारहेड़ी, रोहद, मातन व छारा आदि क्षेत्र से होते हुए सेक्टर दो में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस व पैरामिलिट्री जवान।
असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना उद्देश्य
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना व असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना है, ताकि आमजन भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। फ्लैग मार्च में एसीपी राजेंद्र, एसएचओ आसौदा सुनील, एसएचओ सेक्टर 6 सदानंद, एसएचओ सिटी हरेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link