[ad_1]
महम में अरविंद केजरीवाल ने जनसभा की।
रोहतक के महम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनसभा की। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब किसान आंदोलन हुआ था तो हर घर से कोई न कोई दिल्ली बॉर्डर पर आय
.
जब पीएम मोदी को लगा कि वो हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। लेकिन अब खतरे की घंटी बज रही है, उन लोगों की नीयत खराब है। बीजेपी की सीनियर नेता और सांसद कंगना रनोट ने मांग की कि तीनों कृषि कानून वापस लागू किए जाएं। ये उनकी मंशा दिखाता है कि तीनों वापस आएं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नकली किसान हैं। इस बार जब बटन दबाने जाओ तो ऐसा बटन दबाना कि उन्हें पता चले कि वो असली नहीं नकली खट्टर हैं।
इस बार ऐसा बटन दबाना कि ये तीनों कृषि कानूनों की बात न करें। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे महम के भांजे हैं और भिवानी मेरी जन्मभूमि है। हिसार के कैंपस स्कूल से पढ़ाई की और डीएन कॉलेज से 11वीं और 12वीं की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में रखा। जेल में मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, तरह-तरह की यातनाएं दी। इनका मकसद किसी भी तरह मुझे झुकाना था। कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी थी, पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा हरियाणा का छोरा हूं। मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा है। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते।
[ad_2]
Source link