[ad_1]
सिलेंडर फटने से गिरी मकान की छत।
प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी क्षेत्र के जलोदा जागीर पुलिस थाना क्षेत्र में एक मकान में बुधवार देर रात गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
.
गैस सिलेंडर का धमाका इतनी तेज था कि मकान की छत गिर गई और अंदर बैठे परिवार के सदस्य उसके नीचे दब गए। इसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया गया। घायलों में दो बच्चियां भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जलोदा जागीर बस स्टेंड के पास रहने वाले गोपाल कुमावत के परिवार के सदस्य रात करीब साढ़े नौ बजे खाना खा रहे थे। इसी दौरान रसोई में रखे सिलेंडर में आग लग गई और तेज धमाका हुआ। धमाका इतनी तेज था कि कमरे की छत गिर गई। जिसके नीचे दबने से शांति (55) पत्नी स्व. राधेश्याम , राधाबाई (30) पत्नी गोपाल, ममता (16) पुत्री गोपाल, रानू (12) पुत्री गोपाल और कुलदीप (6) पुत्र गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे और घायलों काे बाहर निकाला। इसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया। जहां से सभी को उदयपुर रैफर कर दिया गया।
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़
हादसे के समय गोपाल बाहर टहलने गया था। तेज धमाका सुनकर वह भी घर पहुंचा तो देखा कि मकान के एक कमरे की छत गिरी हुई थी।
हाल फिलहाल सभी घायलों का उदयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को समय रहते निकाल लिया गया था। उन सभी का इलाज जारी है।
[ad_2]
Source link