[ad_1]
नूंह जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 23 से 25 सितंबर तक होम वोटिंग कराई गई। जिसमें 85 वर्ष से अधिक के बुर्जुग व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है।
.
इसके लिए जिले में कुल 327 मतदाताओं ने फार्म-12 डी भरकर पोस्टल बैलेट पेपर से यानी घर पर ही मतदान करने के लिए इच्छा जाहिर की थी। इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 256 तथा 71 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से वोटिंग करने की सुविधा के लिए आवेदन किया।
घर पर मतदान करती हुई बुर्जुग महिला।
नूंह विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 65 मतदाताओं ने घर से ही अपना मतदान किया है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 148 मतदाताओं ने घर से अपना मतदान किया है। इसी तरह पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से 30 मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया है।
इसी प्रकार दिव्यांजन मतदाताओं ने नूंह से 15, फिरोजपुर झिरका से 55 और पुनहाना से किसी भी दिव्यांगजन मतदाता ने घर से अपना मतदान नहीं किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांति पूर्ण करवाने के लिए जिला में मोबाइल पोलिंग टीमों का गठन किया गया।
पोलिंग पार्टी में एक सैक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा पुलिस कर्मी आदि स्टाफ शामिल रहा। पोलिंग पार्टी के कर्मचारी संबंधित मतदाता के निवास स्थान पर पहुंचे और बैलेट पेपर से इनके वोट डलवाए। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।
[ad_2]
Source link