[ad_1]
बिजली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सामने घाट के जानकीनगर कॉलोनी में सोमवार रात 1 बजे ट्रांसफॉर्मर जल गया। रात भर लोगों को भयंकर गर्मी झेलनी पड़ी। इसकी वजह से पानी का संकट भी रहा। मंगलवार दोपहर 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं, चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात बिजली गुल रही। अधिशाषी अभियंता प्रकाश देव पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत टीम रवाना की गई और दोपहर तक आपूर्ति बहाल करा दी गई।
ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से लोग पहले ही परेशान हैं। पिछले तीन-चार दिनों से तार टूटने के साथ ही ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है। मंगलवार सुबह सामनेघाट इलाके में ट्रांसफॉर्मर जल गया। जानकीनगर, धनवंतरिनगर, कृष्णानगर सहित आसपास के इलाकों में बिजली कट गई। घंटे भर इंतजार के बाद लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन सही जवाब नहीं मिला।
सामनेघाट निवासी राहुल सिंह, भगवानपुर निवासी डॉ. दीनानाथ सिंह के साथ ही धीरज मिश्रा, बालमुकुंद सोनकर ने बताया कि रात भर गर्मी में परेशानी हुई। भगवानपुर में मंगलवार शाम लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई। लोहता के चंदापुर में भी सोमवार आधी रात ट्रांसफॉर्मर में खराबी से बिजली तीन घंटे तक गुल रही। लोहता के सुरही, बनकट, बखरिया, मंगलपुर गांवों में भी बिजली का आना जाना लगा रहा। चोलापुर के रौनाकला और आयर में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही। बौलिया चौराहे के पास भी ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी से बिजली की आवाजाही जारी रही।
जेई के सहारे रहेगी जिले की व्यवस्था
जिले में बुधवार को बिजली आपूर्ति की व्यवस्था जेई के सहारे रहेगी। बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को देख उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन ने प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता, जेई को छोड़कर सभी को लखनऊ में तलब किया है। 25 सितंबर को लखनऊ में चेयरमैन समीक्षा करेंगे। इसमें आपूर्ति के साथ ही बिलिंग व्यवस्था से जुड़ी समस्या पर फोकस होगा। तीन दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक कर आपूर्ति ढंग से न होने पर नाराजगी जताई थी। अधिकारियों को बिलिंग संबंधी गड़बड़ी दूर करने, बेहतर आपूर्ति करने को कहा था।
[ad_2]
Source link