[ad_1]
सर्दियों में दिल्ली बढ़ते प्रदूषण के कारण गैस चैंबर बन जाती है। इससे बचाने के लिए आप सरकार ने 21 सूत्रीय प्लान तैयार किया है। इसे लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रणनीति साझा की।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर के लिए विंटर एक्शन प्लान को लोगों के सामने रखा। मंत्री ने बताया कि यह एक्शन प्लान 21 एरिया को कवर करेगा। इस साल की थीम ‘मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें’ है। उन्होंने बताया कि आप सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी। मंत्री ने बताया इसमें ड्रोन से निगरानी करना,धूल को कम करने के लिए अभियान चलाना,नई टास्क फोर्स को गठित करना, सड़क साफ करने वाली मशीनें और पलूशन को कम करने के लिए 200 से अधिक एन्टी स्मॉग गनों का प्रयोग करना।
ड्रोन और टास्क फोर्स करेगी निगरानी
राय ने बताया कि प्रदूषण से जुड़े हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी ड्रोन की मदद से की जाएगी। हालांकि इनका इस्तेमाल बीते साल भी हुआ था, लेकिन तब निगरानी मैनुअली की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। इसमें 6 सदस्य होंगे। ये टीम प्रदूषण की निगरानी करेगी और इसी के हिसाब से कार्रवाई करेगी।
588 टीमें कचरा जलाने से रोकेंगी
हमने एंटी स्मॉग गन की भी तैनाती की है। ये एक जगह से दूसरी जगह जा सकती हैं। इस साल हमने इनकी संख्या भी बढ़ाई है। इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। जैसे ही नोटीफिकेशन जारी होगा, पटाखों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। शहर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। साथ ही पूरे शहर भर में लोगों को खुले में कचरा जलाने से रोकने के लिए 588 टीमों को तैनात किया जाएगा।
खुले रहेंगे विकल्प
हम लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए बढ़ावा देंगे। साथ ही निजी वाहनों का इस्तेमाल कम करने के लिए भी सलाह देंगे। अगर जरूरत पड़ेगी तो हम ऑड-ईवन योजना को भी लागू करेंगे। इसके साथ ही हम कृत्रिम वर्षा पर भी विचार कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link