[ad_1]
आप मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में पटाखों के प्रतिबंध को लेकर स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने करेक्ट करते हुए कहा कि आज की डेट में प्रतिबंध नहीं है। इसके साथ उन्होंने बताया इस दिन से बैन होंगे।
दिल्ली सरकार ने आज से वायू प्रदूषण के खिलाफ कैंपेन शुरू किया है। इस साल के विंटर एक्शन प्लान की थीम मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़े हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की योजना को लोगों के सामने रखा। इस बीच उन्होंने राजधानी में पटाखों पर बैन के संबंध में भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि पिछली बार पता नहीं कैसे कन्फ्यूजन हो गई थी। दिल्ली में अभी पटाखों पर बैन नहीं है। इस तरह आगे उन्होंने प्रतिबंध का समय बताया।
आज की डेट में पटाखों पर प्रतिबंध नहीं
गोपाल राय विंटर एक्शन प्लान के बिन्दुओं को बता रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने 14 वें बिन्दु का जिक्र करते हुए पटाखों पर प्रतिबंध को मीडिया से साझा किया। उन्होंने कहा कि पटाखों को लेकर मैंने पहले भी सूचित किया था, इस साल भी सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने इस बीच पिछले मामले का भी जिक्र किया। वे बोले कि मैंने देखा कि पिछली बार कॉन्ट्रोवर्सी आई थी। इसके बाद उन्होंने इस मामले पर स्थिति को साफ करते हुए बताया कि आज की डेट में पटाखों पर प्रतिबंध नहीं है।
पटाखों के प्रतिबंध का बताया समय
इसके बाद उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि इस दिन से दिल्ली में पटाखों पर बैन लगेगा। साथ ही उन्होंने प्रतिबंध के हटने के समय का भी जिक्र किया। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर जिस दिन नोटीफिकेशन यानी राजपत्र जारी होगा उसी दिन से लेकर एक जनवरी तक प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके बाद गोपाल राय ने फिर करेक्ट किया कि हमने पिछली बार भी इस बात का जिक्र किया था, लेकिन पता नहीं कैसे कन्फ्यूजन हो गई कि प्रतिबंध आज से ही लागू है। इसलिए नोटीफिकेशन जारी होने के दिन से प्रतिबंध लागू होगा।
[ad_2]
Source link