[ad_1]
कोचिंग सेंटर संचालक से अवैध वसूली के मामले में फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है।
धौलपुर की सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर संचालक से अवैध वसूली के मामले में फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने 5 दिन पहले अपने साथियों के साथ पहुंचकर कोचिंग स
.
सैंपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को एक बदमाश अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर कोचिंग सेंटर के बाहर पहुंचा, जहां उसने अवैध हथियार दिखाकर कोचिंग संचालक से अवैध वसूली के लिए उसे धमकाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम ने फरार बदमाश प्रदीप उर्फ प्रबल प्रताप पुत्र हरिओम निवासी बिजली घर के पास थाना सैंपऊ को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश पूर्व में कई वारदातों में सक्रिय रह चुका है। जिसके पास से 5 दिन पूर्व हुई घटना के दौरान उपयोग में लिए गए 315 बोर के देसी कट्टे के साथ एक बाइक को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाश से उसके साथियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link