[ad_1]
चित्तौड़गढ़ में पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला फिलहाल पूरी तरह से ठहर चुका है। गर्मी ने एक बार फिर वापसी की है। यहां तक की उमस भी महसूस की जा रही है। पहले माना जा रहा था कि बारिश के बाद ही मौसम ठंडा होना शुरू हो जाएगा। मगर जिस तरह से मौ
.
फिर हो सकती है बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून की विदाई हो गई है। जबकि कुछ हिस्सों में मानसून का आखिरी पड़ाव चल रहा है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव प्रणाली के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर संभाग में फिर से बारिश होगी। इसका असर चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिलेगा। 26 सितंबर से 30 सितंबर तक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तब तक मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तो कुछ दिन चित्तौड़गढ़ वासियों को गर्मी सहन करनी ही पड़ेगी। जिले में हल्की बारिश होने के कारण मौसम सुहावना जरूर हो सकता है लेकिन गर्मी और उमस बनी रहेगी। हालांकि, ये बारिश भीषण गर्मी और उमस से अस्थायी राहत प्रदान कर सकती है, लेकिन चित्तौड़गढ़ वासियों को अक्टूबर की शुरुआत में शुष्क स्थितियों की वापसी के लिए तैयार रहना चाहिए यानी अभी गर्मी से कुछ खास राहत के आसार नहीं हैं।
तापमान में हो रही है बढ़ोतरी
तेज धूप और उमस ने एक बार फिर मई-जून का महीना याद दिला दिया। बाहर निकलते ही लोग पसीने से तरबतर हो रहे है। मंगलवार का दिन और रात दोनों ही गर्म रहे। अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री बढ़ोतरी के बाद 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link