[ad_1]
.
आर्य कन्या महाविद्यालय व आर्य कन्या गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय मोर माजरा में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ गतिविधि इंचार्ज दीप्ति और प्रबंधक समिति के प्रधान जसवीर सिंह मान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रिंसिपल डॉ. शकुंतला नांदल ने कहा िक गतिविधियों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की भूमिका पहले, बीएससी प्रथम वर्ष की प्राची दूसरे और बीए प्रथम वर्ष की पायल तीसरे स्थान पर रही।
कविता प्रतियोगिता में शास्त्री की आरजू पहले, ईशा दूसरे और बीए तृतीय वर्ष की अमिषा तीसरे, पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशी पहले, अंशु दूसरे और तनीषा तीसरे स्थान पर रही। मिमिक्री में अंजलि पहले, रूपाली व तनु दूसरे, सुरीला, तानिया ने तीसरा, नृत्य में मोनिका पहले, खुशी दूसरे और काजल तीसरे, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता टीम बी की नेहा, स्नेहा, अन्नू प्रथम, टीम डी की सीनू ,तमन्ना, रिया ने द्वितीय और टीम सी की नेहा, अंजलि, तानिया तीसरे, यंत्र प्रतियोगिता में लक्ष्मी ,ईशा और तान्या ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, तनु व रूपाली दूसरे और तानिया व सुरीला तीसरे स्थान पर रही। प्रबंधन समिति के प्रधान एडवोकेट जसबीर सिंह मान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय में छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं,
इसीलिए उन्हें अपनी प्रतिभा को समय-समय पर निखारने के अवसर मिलने चाहिए। मौके पर उप प्रधान बिजेन्द्र सिंह, सचिव राम सिंह, सहसचिव गुरुदेव, पूर्व सचिव सुखबीर सिंह मान, पूर्व प्रधान दिलीप सिंह मान, कृष्ण ढांडा, भूपेंद्र सिंह, नोरंग सिंह, ईश्वर सिंह, विजेंद्र मोर, भगवान दास, सुरेंद्र सिंह मान, प्राचार्या शकुंतला नांदल, स्कूल प्रधानाचार्या गुरप्रीत कौर, बीएड प्राचार्या डॉ. सुनीता सहरावत मौजूद थे।
[ad_2]
Source link