राजेश तिवारी
ओबरा- बिल्ली क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के वर्ष 2024- 25 सत्र में होने वाले आगामी चुनाव के पूर्व मंगलवार को खनन व्यवसायी राकेश जायसवाल, रमेश सिंह, देव प्रकाश मौर्या के साथ अध्यक्ष उम्मीदवार अजय सिंह, सचिव अभिषेक सिंह,उपाध्यक्ष आलोक सिंह,प्रमोद जैन, योगेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष दीपक केशरी, संगठन मंत्री उमाशंकर सिंह,धर्मराज उपाध्याय,आनंद मौर्या व आय व्यय निरीक्षक प्रदीप अग्रवाल उम्मीदवारों ने शारदा मंदिर में मत्था टेक कर चुनावी शंखनाद का आगाज किया।इस दौरान सैकड़ो समर्थकों ने मातारानी के जयकारे का उद्घोष किया।बिल्ली मारकुंडी खनन व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर व्यवसायियों ने एक लंबे अंतराल के बाद पुनः क्रशर आनर्स एसोसिएशन का चुनाव होने की सहमति जताई नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी 30 सितंबर को पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव संपन्न होना है। उसके पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव समेत कुछ उम्मीदवारों ने वैष्णो माता मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के बाद बैठक किया। अपने संबोधन में राकेश जायसवाल ने कहा कि इस चुनाव में जितने वाले लोगों से क्रशर हित में व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं।इस दौरान संतोष अग्रहरि, सूर्यनारायण अग्रहरि, अश्विनी त्रिपाठी,संतोष राय,ताड़केश्वर केशरी,अयोध्या दूबे,अजय सिंह यादव(डिम्पल) लवकुश अग्रहरि, कुशय अग्रहरि,रमेश यादव,अनिल यादव,सुरेश केशरी, सुशील सिंह,सतीश तिवारी,भानु केशरी, अभिषेक जिंदल,बहादुर केशरी, विनोद केशरी,बृजेश तिवारी,कृष्णा केशरी, लल्लन केशरी आदि उपस्थित रहे।