[ad_1]
Israel Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान हाल के दिनों का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले में कम से कम 356 लोग मारे गए और 1,246 से अधिक घायल हो गए. इस बात की जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
इसी बीच इजरायली सेना ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो अगले हमले के अगले चरण की तैयारी कर रही है. बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए लेबनान स्थित रूसी दूतावास ने अपने नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने का कहा है. अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने के लिए कहा है. राफिक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को बेरूत आने-जाने वाली 30 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष पहुंचा अपने चरम पर
लेबनान में इजरायल के हवाई हमले के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष और ज्यादा बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष छिड़ सकता है. इस दुश्मनी के बढ़ने का कारण पिछले सप्ताह पेजर और वॉकी-टॉकी को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट को माना रहा है.
इजरायली सेना ने शुरू की आगे की तैयारी
इसी बीच सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने अपने बयान में कहा है, “सेना अपने सैन्य अभियान के ‘अगले चरणों’ की तैयारी कर रही हैं.” उन्होंने कहा कि आईडीएफ ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में लगभग 1,100 टारगेट को निशाना बनाया था. हम अपने निशानों पर हमला कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जारी किया बयान
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा है कि इजरायल उत्तर में ‘सुरक्षा संतुलन’ को बदलने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हर कोई निशाने पर है. वहीं, इस हमले की वजह से . टायर, नबातिह और इकलिम अल-तुफा जैसे शहरों लोगों को बेरूत और माउंट लेबनान की ओर भागना पड़ रहा है.
[ad_2]
Source link