[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में बैठा हुआ फोन पर धमकी देने वाला आरोपी कैफ।
हरियाणा के पलवल जिले में मुंडकटी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक को फोन पर कांग्रेस प्रत्याशी की वोट न देने पर पेट्रोल पंप व आढ़त की दुकान को जलाने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड
.
अज्ञात नंबर से आया फोन
मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदर पाल सिंह ने बताया कि मानपुर गांव निवासी देवेंद्र रावत ने दी शिकायत में कहा था कि 20 सितंबर को 12 बजे के करीब उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसके फोन उठाते ही फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे धमकी देते हुए कहा कि मोहम्मद इसराइल हथीन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी है और उसके पक्ष में वोट करनी है।
मना करने पर कही पंप जलाने की बात
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़ित ने मना कर दिया, तो आरोपी ने उसके पेट्रोल पंप व मंडी में आढ़त की दुकान को आग लगाने की धमकी दी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी मोहम्मद कैफ हथीन विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है और कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक बताता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फोन नहीं हुआ बरामद
आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे मोबाइल फोन बरामद किया जा सके और उसने धमकी किसके कहने पर और क्यों दी थी इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।
[ad_2]
Source link