[ad_1]
बाइक को टक्कर मारने के बाद गाड़ी भी पोल से जा टकराई।
लोसल थाना क्षेत्र के कोटपूतली-कुचामन हाईवे पर एक गाड़ी चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सीकर रैफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार नरसिंह आश्रम में आज श्री रघुवरदास महाराज का पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। यहां पर गुमानपुरा गांव का रहने वाला कैलाश चंद्र पुत्र गोविंदराम जांगिड़ आया हुआ था। वह किसी काम से बाइक लेकर आश्रम से लोसल की तरफ रवाना हुआ। तभी जाना गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी जी कि गाड़ी बाइक सवार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दौरान गाड़ी का अगला टायर बुरी तरह से फट गया। फिर भी गाड़ी चालक तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाता रहा। इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी आगे चलकर अनियंत्रित होकर कोटपूतली कुचामन हाईवे स्थित सरकारी महाविद्यालय के पास एक बिजली पोल से जाकर टकरा गई। हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायल युवक को लोसल सीएससी पहुंचाया। जहां से गंभीर अवस्था में उसे सीकर रैफर किया गया। वही क्रेन की सहायता से गाड़ी को पोल से हटाकर पुलिस थाने ले गई। मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है।
[ad_2]
Source link