[ad_1]
गिरफ्तार आरोपी व पुलिस की CIA-2 टीम
जिला पुलिस ने सरकारी कर्मचारी के ऊपर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला करने के 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस की टीम ने कृष्ण उर्फ काकू, राजेश उर्फ कन्नड़, अजय उर्फ डाकू व सूरज उर्फ मुतु निवासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र
.
चाकू से किया जानलेवा हमला
मामले के अनुसार 16 सितम्बर को थाना केयूके के अन्तर्गत पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि एसवाईएल नहर ज्योतिसर के पास कुछ शरारती लड़के हथियारों सहित खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर पुलिस टीम को 5/6 लड़के हाथ में हथियार लिए खड़े मिले थे। पुलिस टीम को देखते ही उन लड़कों ने हथियारों सहित पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उनमें से एक लड़के ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने नोट किया बाइक का नंबर
चाकू लगने से पुलिस कर्मचारी को काफी गहरी चोट आई उसे इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया था। पुलिस ने थाना केयूके में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 के एएसआई सुरेंद्र कुमार के हवाले की गई। एएसआई सुरेंद्र कुमार ने साइबर सेल के माध्यम से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल का पता किया गया और 17 सितम्बर को आरोपी सोनू निवासी दबखेडी को काबू करके अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में किया पेश
जिसके बाद कोर्ट की आदेश से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। आरोपी सोनू से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी सोनू ने वारदात में प्रयोग किया गया डंडा पुलिस को बरामद करवाया। फिर 21 सितम्बर को आरोपी हितेश उर्फ तेशी, वंश निवासी जोगना खेड़ा को गांव जोगना से काबू किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी सोनू को जिला जेल भेज दिया और आरोपी हितेश उर्फ तेशी और वंश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
रिमांड के दौरान बरामद किए हथियार
आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ चुप्पा वासी दबखेडी को अदालत से काबू करके अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने वारदात में प्रयोग किये गया 2 डंडे और मोटरसाइकिल व चाकू पुलिस को बरामद करवाए और 23 सितम्बर को हितेश उर्फ तेशी और वंश को अदालत में पेश करके जेल भेजा गया।
साथ ही कृष्ण उर्फ काकू, राजेश उर्फ कन्नड़, सूरज उर्फ मत्तु, अजय उर्फ डाकू निवासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र को रेलवे स्टेशन शाहबाद से काबू करके गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिन्होंने पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग किया गये 2 डंडे, 1 मोटरसाइकिल बरामद करवाई। जिसे सभी आरोपियों ने वारदात में प्रयोग किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link