[ad_1]
बरेली गोलीकांड (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के पीलीभीत बाइपास पर 22 जून को हुए गोलीकांड में पुलिस ने दोबारा कार्रवाई तेज कर दी है। पंकज यादव की गिरफ्तारी के बाद अब 25-25 हजार रुपये के चार इनामी पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। अभी इस मामले में 20 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। मोबाइल बंदकर आरोपी भूमिगत हो गए हैं।
मामले में सिलिकन वैली होटल के मालिक चांद मियां, सचिन मौर्य, इरफान व रफत उर्फ बाबा पर काफी समय पहले एसएसपी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुके हैं। पुलिस इनका गैरजमानती वारंट लेने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन कोर्ट ने गिरफ्तारी के और प्रयास करने का आदेश दिया था।
बीते दो दिनों में इनके घरों व संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, पर ये नहीं मिल सके। बताया जा रहा है कि आरोपी शहर व आसपास ही हैं, लेकिन मोबाइल बंद करके वक्त काट रहे हैं। पुलिस अब दोबारा इनके गैर जमानती वारंट लेने का प्रयास करेगी। इन पर इनाम बढ़ाने की सिफारिश भी की जा सकती है।
[ad_2]
Source link