[ad_1]
रोहिणी और रिठाला में रहने वाले लोगों को कल से दो दिन तक पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने बयान ारी कर बताया है कि रोहिणी क्षेत्र में 1100 एमएम व्यास की पाइप लाइन की मरम्मत करेगा। इसकी वजह से हैदरपुर से होने वाली पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
रोहिणी के विभिन्न सेक्टरों और रिठाला क्षेत्र में बुधवार से दो दिन के लिए पानी की आपूर्ति नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड इस अवधि में रोहिणी क्षेत्र में 1100 एमएम व्यास की पाइप लाइन की मरम्मत करेगा। इसकी वजह से हैदरपुर से होने वाली पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में पानी के संकट से निपटने के लिए इन क्षेत्रों के लोगों को एक दिन पहले ही पानी एकत्र करके रखना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी। इसकी जानकारी दिल्ली बोर्ड ने दी है।
बोर्ड के बयान के अनुसार, ‘प्रभावित क्षेत्रों में रोहिणी सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-13, सेक्टर-16, सेक्टर-17, ईएसआई अस्पताल, रिठाला गांव और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।’ बोर्ड ने बयान में कहा है, ‘हैदरपुर डब्ल्यूडब्ल्यू II से निकलने वाली 1100 मिमी व्यास वाली रोहिणी की मेन पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण 25 सितंबर की सुबह (सुबह 10 बजे) से 26 सितंबर की सुबह (सुबह 4 बजे) तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।’
बोर्ड का कहना है कि मरम्मत कार्य की वजह से 18 घंटे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करने और उसका विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी है। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर या सेंट्रल कंट्रोल रूम से मदद की मांग पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इससे पहले राजधानी के कुछ इलाकों में शुक्रवार 20 सितंबर को 12 घंटे तक पेयजल आपूर्ति नहीं हुई थी। दिल्ली जल बोर्ड ने इसे लेकर बयान जारी किया था। जिसमें उसने बताया था कि पानी से प्रभावित इलाकों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, ओल्ड एवं न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, छावनी क्षेत्र के कुछ हिस्से तथा नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के तहत आने वाले कुछ के इलाके एवं दक्षिण दिल्ली के इलाके शामिल रहेंगे।
[ad_2]
Source link