[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Tirupati Laddu Controversy | Child Pornography| Israel Hezbollah Conflict
22 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की रही, अदालत ने साफ किया है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, डाउनलोड और स्टोर करना अपराध है। एक खबर लेबनान पर हुए अब तक के सबसे बड़े इजराइली हमले की रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- पत्नी के साथ जबरन संबंध बनाने पर पति के खिलाफ केस चलना चाहिए या नहीं, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में चौथी सुनवाई सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने महिला डॉक्टरों की नाइट ड्यूटी खत्म करने के फैसले पर बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. सुप्रीम कोर्ट बोला- चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, डाउनलोड और स्टोर करना अपराध
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी डाउनलोड करना, स्टोर करना और देखना POCSO और IT एक्ट के तहत अपराध है। अदालत ने संसद को POCSO एक्ट में बदलाव करने का सुझाव भी दिया। कोर्ट ने कहा, ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी की जगह ‘चाइल्ड सेक्शुअल एक्सप्लॉएटेटिव एंड एब्यूसिव मटेरियल’ टर्म का इस्तेमाल किया जाए।’ भारत में ऑनलाइन पोर्न देखना गैर-कानूनी नहीं है, लेकिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत पोर्न वीडियो बनाने, पब्लिश करने और सर्कुलेट करने पर बैन है।
किस याचिका पर फैसला सुनाया: मद्रास हाईकोर्ट ने 11 जनवरी 2024 को कहा था कि अगर कोई ऐसा कंटेंट डाउनलोड करता और देखता है, तो यह अपराध नहीं, जब तक कि नीयत इसे प्रसारित करने की न हो। केरल हाईकोर्ट ने भी 13 सितंबर 2023 को कहा था कि अगर कोई शख्स अश्लील फोटो या वीडियो देख रहा है तो यह अपराध नहीं, जब तक वह दूसरे को न दिखाए। इसी फैसले के आधार पर मद्रास हाईकोर्ट ने 11 जनवरी को एक आरोपी को दोषमुक्त किया था। इसी फैसले के खिलाफ एक NGO सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. बदलापुर यौन शोषण का आरोपी मारा गया, पुलिस कस्टडी में रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की थी महाराष्ट्र के बदलापुर में 3 और 4 साल की 2 बच्चियों से यौन शोषण का आरोपी अक्षय शिंदे पुलिस फायरिंग में मारा गया। उसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस शिंदे को तलोजा जेल ले गई थी, लौटते वक्त मुम्ब्रा बायपास के पास उसने पुलिस रिवॉल्वर छीनी और 3 राउंड फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में शिंदे के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई।
आरोपी को दादा बोलती थीं बच्चियां: बदलापुर के आदर्श स्कूल में 23 साल के स्वीपर अक्षय ने 12 और 13 अगस्त बच्चियों का यौन शोषण किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि बच्चियां उसे दादा (बड़े भाई के लिए मराठी शब्द) कहकर बुलाती थी। बदलापुर यौन शोषण केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। एक NGO ने देशभर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. आतिशी ने केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली छोड़ी, कहा- मैं भरत की तरह दिल्ली संभालूंगी
आतिशी ने 23 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभाला। केजरीवाल ने 17 सितंबर को CM पद से इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने पदभार संभालने के बाद CM ऑफिस में केजरीवाल के लिए कुर्सी खाली छोड़ दी। आतिशी ने कहा, ‘जैसे राम के वनवास जाने के बाद भरत ने खड़ाऊं रखकर अयोध्या का सिंहासन संभाला, मैं उसी तरह दिल्ली CM की कुर्सी संभालूंगी। 4 महीने बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बैठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।’
भाजपा बोली- चापलूसी नहीं, काम करें: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- ‘इस हरकत से आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की गरिमा के साथ ही दिल्ली की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह कोई आदर्श नहीं हैं। सीधी भाषा में चापलूसी है। केजरीवाल बताएं, क्या सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. तिरुपति लड्डू विवाद घी सप्लायर को नोटिस; प्रसाद बनाने वाली रसोई को दूध-दही और गोमूत्र से शुद्ध किया तिरुपति लड्डू विवाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक घी सप्लायर को नोटिस भेजा है। मिनिस्ट्री ने 4 कंपनियों के घी सैंपल मंगवाए थे, जिनमें से एक का घी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गया। सूत्रों के मुताबिक, जिस कंपनी को नोटिस भेजा गया है। वह एआर डेयरी फूड्स है। सोमवार को मंदिर का शुद्धिकरण भी हुआ। महाशांति यज्ञ के साथ प्रसाद बनाने वाली रसोई को दूध-दही और गोमूत्र से शुद्ध किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. ऑस्कर फॉरेन फिल्म कैटेगरी में किरण राव की ‘लापता लेडीज’, रेस में 29 फिल्में थीं
फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘लापता लेडीज’ को अगले ऑस्कर अवॉर्ड की फॉरेन फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है। डायरेक्टर किरण राव की इस फिल्म को एनिमल, चंदू चैंपियन, सैम बहादुर समेत 29 फिल्मों में से चुना गया है। अब तक भारत की तरफ से फॉरेन फिल्म कैटेगरी में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट की जा चुकी हैं, लेकिन किसी को अवॉर्ड नहीं मिल सका।
ऑस्कर ज्यूरी पुरस्कार के लिए फिल्मों का चुनाव करेगी: फॉरेन फिल्म कैटेगरी में कई देशों से फिल्में ऑस्कर में पहुंचेंगी। इनमें से ऑस्कर ज्यूरी चुनिंदा फिल्मों को नॉमिनेट करेगी। अगले साल 17 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर, ₹374 बढ़कर ₹74,467 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 374 रुपए महंगा होकर 74,467 पर पहुंच गया, यह ऑल टाइम हाई है। वहीं चांदी 1,161 रुपए सस्ती होकर 87,756 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है। इस साल सोने के दाम 11,181 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत 63,302 रुपए थी।
साल के आखिर तक ₹78 हजार तक जा सकता है सोना: HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतें सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. इजराइल ने लेबनान पर 300 मिसाइल दागीं, 492 मौतें; हमले से पहले मैसेज भेजा- लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाएं
हमले के बाद लेबनान में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
इजराइल ने लेबनान पर 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। हमले में 35 बच्चों समेत 492 लोग मारे गए, जबकि 1,645 घायल हैं। ये लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा इजराइली हमला है। हमले से पहले इजराइली सेना ने एक चेतावनी जारी की थी, जिसमें हिजबुल्लाह के ठिकानों के करीब रहने वाले लोगों को तुरंत अपने घर छोड़ने को कहा गया था।
लगातार 4 दिन में 900 स्ट्राइक: इजराइल ने लेबनान पर लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला किया है। 4 दिन में लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गई, जिनमें 400 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने लोगों के अपार्टमेंट्स में मिसाइल लॉन्चर छुपा रखे हैं। वहीं से वे इजराइल पर हमले करते हैं। इजराइल इन इमारतों को नष्ट करना चाहता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. UN में PM मोदी का भाषण, कहा- दुनिया में शांति के लिए वैश्विक संस्थाओं में बदलाव जरूरी
PM मोदी ने UN के समिट ऑफ द फ्यूचर में भाषण की शुरुआत नमस्ते के साथ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित किया। लगभग 4 मिनट की स्पीच में मोदी ने दुनिया के सुरक्षित भविष्य को लेकर भारत का पक्ष रखा। मोदी ने कहा, ‘मानवता की सफलता मिलकर काम करने में है। जंग के मैदान में नहीं। दुनिया की शांति के लिए वैश्विक संस्थाओं में बदलाव जरूरी हैं।’
समिट ऑफ फ्यूचर क्यों हो रही: इस समिट का मकसद धरती के भविष्य को आने वाले खतरों से बचाना है। समिट में ग्लोबल पीस, सतत विकास, क्लाइमेट चेंज, मानवाधिकार और जेंडर जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है। 2021 में UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने एक मीटिंग बुलाने की मांग की थी, जिसमें इन चुनौतियों पर चर्चा हो सके। ये समिट 3 साल की देरी से हो रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- लाइफ-साइंस: भारत में Mpox क्लेड-1 स्ट्रेन का पहला मरीज मिला: UAE से केरल लौटा था; क्लेड-1 को WHO ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: शाह बोले-खट्टर का टाइम पूरा हुआ तो बदलाव किया: कांग्रेस में पिता-पुत्र लड़ रहे; राहुल गांधी ने सिखों का अपमान किया (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: हाईकोर्ट बोला- सरकार दुर्गा पूजा कमेटियों को ₹10 लाख दे: ये पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, अभी मिल रही ₹85 हजार की रकम मामूली (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: बेंगलुरु हत्याकांड, संदिग्ध आरोपी बंगाल में छिपा हुआ: महिला झारखंड की, बेंगलुरु में अकेले किराये से रहती थी; 30 टुकड़ों में मिली थी बॉडी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: CA की मौत मामले पर सीतारमण बोलीं- आत्मशक्ति की कमी थी: वह दबाव नहीं झेल पाई, शिवसेना सांसद बोलीं- आपने पीड़ित का अपमान किया (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: आर्मी अफसर की मंगेतर ओडिशा CM से मिलीं: मुख्यमंत्री ने यौन उत्पीड़न मामले के न्यायिक जांच के आदेश दिए, 2 महीने में रिपोर्ट मांगी (पढ़ें पूरी खबर)
- एजुकेशन: साधारण गन माउंटेड जीप से पाकिस्तान के टैंक उड़ाए थे: 6वीं के बच्चे पढ़ेंगे ‘वीर अब्दुल हमीद’ की कहानी; NCERT ने सिलेबस में शामिल किया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अनुरा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली: पहली बार वाम झुकाव वाला उम्मीदवार जीता; युवाओं ने बाजी पलटी, राजपक्षे परिवार साफ (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
अपहरण के 73 साल बाद घर लौटा शख्स
79 साल के लुइस अरमांडो अल्बिनो (दाएं),अपने भाई रोजर (82 साल) के साथ।
अमेरिका के कैलिफोर्निया पार्क में 1951 में 6 साल के लुइस आर्मंडो का अपहरण हुआ था। वे अब घर लौट आए हैं। लुइस की भांजी अलिदा ने बताया कि उन्होंने 2020 में एक ऑनलाइन DNA टेस्ट कराया। इसमें एक शख्स से 22% DNA मैच हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस, पुरानी फोटोज और उस वक्त के अखबारों की मदद लेकर अपने अंकल को लोकेट किया।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link