[ad_1]
.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में पीजी नए सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों का आगमन हो चुका है। कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शौचालयों की स्थिति दयनीय है। पेयजल के लिए प्यूरीफायर की स्थिति खराब है। विभाग में टीचिंग असिस्टेंट योगदान नहीं किया है। विश्वविद्यालय में पीजीआरसी की बैठक अवश्य हुई लेकिन उसका मिनट्स तैयार नहीं हुआ। कुल मिलाकर नए सत्र के लिए विश्वविद्यालय की तैयारी नहीं है। कौटिल्य भवन में लिफ्ट जरूर है लेकिन बिना बैटरी के लिफ्ट में कब कौन फंस जाए कहा नहीं जा सकता। कैंटीन के सामने से लेकर विनोदिनी तरवे पार्क के बगल में बैठने की व्यवस्था जरूर है लेकिन सीमेंट के बेंच पर इतनी काई जमी हुई है कि उसे पार विद्यार्थियों का बैठना मुश्किल है।
[ad_2]
Source link