[ad_1]
चुनाव आयोग ने रांची में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में हैं। टीम विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र का जायजा लेने के लिए रांची पहुंची है। चुनाव आयोग की टीम ने राज्य के राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में तमाम पार्टियों क
.
मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पार्टी प्रतिनिधियों ने कहा कि हमने आयोग से कम चरणों में मतदान कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में आने वाले समय में कई बड़े त्योहार हैं, जिनका ध्यान रखते हुए चुनाव की तारीख तय की जाए।
बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने बताया कि हमने निर्वाचन आयोग से कम चरणों में चुनाव कराने का आग्रह किया है।
बांग्लादेशी फर्जी मतदाताओं की हो जांच- बीजेपी
बीजेपी की ओर मीटिंग में शामिल राकेश सिन्हा ने बताया कि ‘हमने मीटिंग में कई मजबूत पक्ष को रखा है। आयोग से हमने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसैठिए बढ़े हैं। इन घुसपैठियों का निराकरण करना चाहिए। फर्जी आधार कार्ड देकर वोटर आईडी बनवाया है, उसकी जांच होनी चाहिए। कोई ऐसा मैकेनिज्म डेवलप किया जाना चाहिए, जिससे फर्जी आधार कार्ड को पकड़ा जा सके।
राकेश सिन्हा ने बताया कि हमारी पार्टी की जांच रिपोर्ट बताती है कि झारखंड के कई बूथ ऐसे हैं, जहां 123 फीसदी तक मतदाता बढ़े हैं, जबकि आयोग पहले भी बताती रही है कि पांच साल में 15 फीसदी तक मतदाता बढ़ते हैं। हमने इसकी भी जांच की मांग की है।
वहीं, मतदान के समय को लेकर राकेश सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा-छठ जैसे त्योहार हैं। इसको ध्यान में रखते हुए तारीख तय की जाए। हमने कम चरणों में चुनाव कराने का आग्रह किया है।
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव अधिक चरणों में संपन्न होने से गंदगी बढ़ेगी।
दिसंबर में हो चुनाव, कार्यकाल पूरा कर सकेगी सरकार- जेएमएम
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि हमने आयोग को कई बिंदुओं पर आग्रह किया है। हमने आयोग से कहा है कि दिसंबर में सरकार बनी थी। राज्य में त्योहारों का समय है। स्थापना दिवस भी है। ऐसे में आयोग इन सबको देखते हुए चुनाव कराने का निर्णय ले तो सरकार अपने कार्यकाल भी पूरा कर लेगी।
साथ ही हमने आयोग से कहा कि राज्य की परिस्थिति बदली हुई है। ऐसे में केंद्रीय पुलिस बलों को कम से कम उतारा जाए। बहुत जरूरी हो तो स्टेट पुलिस के जवानों को समान संख्या में उतारा जाए। इसके साथ ही हमने आयोग से कहा कि चुनावी सभाओं में हेट स्पीच पर रोक लगाया जाना चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारकों को दूसरी पार्टी के बराबर मौका मिले। साथ ही हमने आयोग से कहा है कि कम से कम चरणों में चुनाव हो। क्योंकि, चुनाव जितना लंबा चलेगा, उससे गंदगी बढ़ेगी।
कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि उन्माद फैलाने वाले नेताओं को चिह्नित कर झारखंड आने पर रोक लगाई जाए।
15 नवंबर के बाद एक चरण में हो चुनाव- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में विनय सिन्हा दीपू और शशिभूषण राय ने पार्टी की बात रखी। विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि हमने आयोग से कहा कि राज्य में एक चरण में चुनाव हो। पर्व-त्योहार का भी ध्यान रखा जाए। झारखंड में भगवान बिरसा की जयंती 15 नवंबर को है। इसके बाद ही चुनाव कराया जाए। हमने आयोग से यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के नेता उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, उन पर रोक लगे। ऐसे उन्माद फैलाने वाले नेता को चिह्नित कर झारखंड आने पर रोक लगाई जाए।
आजसू नेता हरसद अंसारी ने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से चरणबद्ध तरीके से चुनाव कराने का आग्रह किया है।
अलग-अलग चरणों में हो चुनाव- आजसू
आजसू प्रतिनिधि हरसद अंसारी ने मीटिंग के बाद आने पर बताया कि हमने आयोग से चरणबद्ध तरीके से चुनाव कराने का आग्रह किया है। निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया है। हमने आयोग से यह भी कहा है कि जो चुनाव की तारीख निर्धारित है, उसी में चुनाव कराया जाए।
[ad_2]
Source link