[ad_1]
दिल्ली के नरेला इलाके में एक बच्ची की अपहरण के बाद हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची की लाश जंगल से बरामद की गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में चार साल की बच्ची का उसके चाचा ने कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सीतापुर से की गई है। बच्ची की लाश सोमवार को सुबह उसके घर के पास एक जंगल में मिली।बच्ची रविवार रात को लापता हो गई थी।
चाचा ने किया था किडनैप
जांच के दौरान पता चला कि उसी इलाके में रहने वाले लड़की के चाचा ने उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया है। आरोपी चाचा का बच्ची की मां से झगड़ा हुआ था। संदेह है कि इसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
जंगल से बरामद की गई डेड बॉडी
पुलिस ने पाया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में है। इसके बाद तुरंत एक पुलिस टीम भेजी गई और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी चाचा को पकड़ लिया गया। आरोपी की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर, लड़की की डेड बॉडी नरेला में पीड़िता के घर के पास स्वर्ण जयंती विहार के जंगल से बरामद कर ली गई।
हत्या का केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूतों को गायब करना, झूठी सूचना देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है। वारदात की जांच जारी है।
मध्य प्रदेश से अपहृत नाबालिग दिल्ली से बरामद
वहीं एक अन्य मामले में खजूरी खास थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश में हुए एक अपहरण मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर मध्य प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी शोएब राजा अंसारी ने नाबालिग से सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी। आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर नाबालिग को दिल्ली ले आया।
सोशल मीडिया के जरिये की थी दोस्ती
पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस से सूचना मिली थी कि अपहरण के मामले में आरोपी उत्तर पूर्वी दिल्ली में छिपा हुआ है। एसएचओ खजूरी खास इंस्पेक्टर राकेश यादव की टीम ने तकनीकी निगरानी के बाद सोनिया विहार, खजूरी खास और इसके आस-पास के इलाकों में छापे मारे। पुलिस ने सादतपुर इलाके से आरोपी शोएब राजा अंसारी को दबोच लिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर मध्यप्रदेश पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने पीड़िता से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की थी।
[ad_2]
Source link