[ad_1]
गुमशुदा बच्चे को परिजनों के हवाले करती पुलिस
पिहोवा में बीती देर रात पिहोवा थाना सदर पुलिस में काम करने वाले मुंशी मक्खन सिंह के प्रयास से एक गुमशुदा बच्चा उसके परिजनों के हवाले किया गया। मामले की जानकारी देते हुए मुंशी ने बताया कि बीती देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्चा जो कि 12
.
बच्चे से की गई पूछताछ
उन्होंने तुरंत ही मौके पर डायल 112 गाड़ी को भेजा, जिसके बाद बच्चे को पुलिस स्टेशन में लाया गया। जब बच्चा पुलिस स्टेशन पहुंचा तो वह काफी सहमा हुआ था। बच्चे से जब प्यार से पूछताछ की गई तो बच्चे ने अपना नाम हरप्रीत बताया। उन्होंने तुरंत ही वीटी पर बच्चे की फोटो भेज गुमशुदगी की सूचना दी। कुछ समय बाद आदर्श थाना केयूके पुलिस स्टेशन से बच्चे की गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई। उसके थोड़ी देर ही बाद बच्चे के पिता बूटा सिंह निवासी गांव दबखेड़ी अपने परिजनों सहित पुलिस स्टेशन पहुंचे।
बच्चे को सकुशल देखकर पिता की आंखों से आंसू निकल पड़े। बूटा सिंह ने बताया कि उनका बेटा हरप्रीत सुबह घर से स्कूल गया था। जो कि घर वापस नहीं लौटा। बाद में उन्होंने आदर्श थाना केयूके पुलिस स्टेशन में बच्चे की गुमशुदा होने की सूचना दी थी। पिहोवा थाना सदर पुलिस स्टेशन में काम करने वाले मुंशी की सूझबूझ से बच्चा परिजनों तक पहुंच गया।
[ad_2]
Source link