[ad_1]
हरियाणा में गुरुग्राम में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी पैरोल से फरार हो गया| कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 4 हफ्ते की पैरोल के बाद जेल में तय समय के अनुसार कैदी ने जेल में समर्पण नहीं किया, जिसके बाद जेल अधीक्षक ने
.
बता दें कि, फरार हुआ कैदी सुरेंद्र उर्फ चौटी है, जो मानेसर क्षेत्र के अलियर गांव का रहने वाला है। वर्ष 2014 में 302,201,120-बी व 25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बल्लभगढ़़ फरीदाबाद के तहत आजीवन कठोर कारावास की सजा काट रहा था। 9 अगस्त 2024 को कैदी की पैरोल स्वीकार की गई थी और 14 अगस्त 2024 को उसे पैरोल पर 4 हफ्ते के लिए रिहा किया गया था।
12 सितंबर शाम 5 बजे तक कैदी को गुरुग्राम जेल में समर्पण करना था, लेकिन तय समय अनुसार कैदी ने समपर्ण नहीं किया | हालांकि पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर कैदी के खिलाफ हरियाणा सदाचारी बंदी (अस्थाई रिहाई) अधिनियम 2022 की धारा 9 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link