[ad_1]
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे लातेहार में धराए
पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नज़र अब लातेहार के व्यवसाईयों पर भी पड़ गई है। हालांकि पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जबकि तीन अपराधी भागने में
.
गिरफ्तार अपराधियों ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाला अश्विनी कुमार व प्रिंस कुमार, लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के किता गांव के उमेश कुमार सिंह व आन गांव के सर्वेश कुमार यादव शामिल है। भागने वाले में हेरहंज के कसमार गांव के दिलीप टोप्पो पिता महावीर उरांव, चंदवा के कृष व लातेहार के सुकलकट्टा के गणेश शामिल है।
चंदवा के ठेकेदार को मारने की थी तैयारी
ये सभी अपराधी चेटर के राहुल सिंह के कहने पर चंदवा के एक प्रतिष्ठित ठेकेदार की हत्या करने आए थे। इसकी जानकारी सीडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित ठेकेदार को जान मारने के उद्देश्य से सात से आठ की संख्या में अपराधी इकट्ठा हुए हैं।
इस सूचना पर लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा सासंग स्थित रामपुर-बारी जाने वाले यात्री शेड के पास रविवार की शाम 7:30 बजे छापेमारी की गई। छापेमारी टीम जैसे ही नजदीक पहुंची। सभी अपराधी भागने लगे। जबकि तीन अपराधी एक मोटरसाइकिल में सवार हो भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि हम लोगों का ताल्लुक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ है। चेतर के राहुल सिंह के कहने पर हम लोग एक व्यवसाय की हत्या करने आए थे।
रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी अश्विनी कुमार का अपराधी के इतिहास है। वह तीन बार जेल जा चुका है। पुलिस ने इन लोगों के पास से ढ़ाई किलो गांजा, 25 ग्राम का अफीम और दो मोबाइल बरामद किया है। ये सभी अपराधी नशा के आदि हैं। इसलिए इसके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
छापेमारी अभियान में एसडीपीओ लातेहार अरविंद कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार रवि, अशोक कुमार, सअनि रामरेखा सिंह, सरोज कुमार सिंह समेत थाना के जवान मौजूद थे। प्रेस वार्ता में बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम मौजूद थे।
[ad_2]
Source link