[ad_1]
भाजपा के कटाक्ष और साथ आने का निमंत्रण देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं चुप थी, इसलिए वो कुछ-कुछ बातें करते हैं। उनको भी मालूम और सबको मालूम है कि सैलजा कांग्रेसी हैं। इससे पहले कुमारी सैलजा ने आज तक से एक कार्यक्रम में कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है।
हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने अपनी नाराजगी की खबरों के बीच दो टूक कहा है कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून है और वह कांग्रेसी ही रहेंगी। 61 वर्षीय दलित नेता का यह बयान तब आया है, जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया है। इस तरह से कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम खट्टर का न्योता ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक को लेकर कहा कि शीर्ष नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती रहती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने PTI से कहा, ‘‘पार्टी में 100 तरह की बातें होती हैं, लेकिन वो पार्टी के अंदर की बातें होती हैं। पार्टी को जिताने के लिए हमने लोकसभा चुनाव में मेहनत की, उसके बाद भी मेहनत की, इसलिए कि हम जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सकें, हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ें, अपने कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ें।’’
उनका कहना था, ‘‘हमें उसी काम को आगे ले जाते हुए कांग्रेस की सरकार बनानी है।’’ यह पूछे जाने पर कि वह चुनाव प्रचार कब शुरू करेंगी तो सैलजा ने कहा, ‘‘अगले दो-तीन दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करूंगी।’’ कांग्रेस नेतृत्व के साथ अपनी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती है, वो हमारा फीडबैक लेते हैं।’’
भाजपा के कटाक्ष और उनको अपने साथ आने का निमंत्रण देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं चुप थी, इसलिए वो कुछ-कुछ बातें करते हैं। उनको भी मालूम और सबको मालूम है कि सैलजा कांग्रेसी हैं।’’ इससे पहले कुमारी सैलजा ने आज तक से एक कार्यक्रम में कहा, “मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। जिस तरह मेरे पिता को पार्टी के झंडे में लपेटा गया था, उसी तरह मैं भी पार्टी छोड़ूंगी।”
इस बीच, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि सैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव 61 वर्षीय सैलजा पार्टी का एक प्रमुख दलित चेहरा हैं। हरियाणा में आगामी पांच अक्टूबर को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा, दलित नेता के चुनाव प्रचार से दूर रहने को लेकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने सैलजा को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राज्य इकाई में कथित अंदरूनी कलह की ओर भी इशारा किया था। (भाषा इनपुट्स के साथ)
[ad_2]
Source link