स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आज चोपन नगर के गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में संपन्न हुआ । सम्मेलन में पहुंचे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक श्री तीर्थ राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए हम सबको अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाकर उद्यम करते हुए अपना परिवार का समाज का देश का विकास करने की रणनीति पर काम करना होगा सभी लोगों को सरकारी नौकरी संभव नहीं है । आज सरकार भी तमाम तरह की उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहन एवं बढ़ावा दे रही है हम सभी को अपना शिक्षा पूरा करते हुए स्टार्टअप के क्षेत्र में भी काम करना होगा साथ ही साथ छोटे बड़े किसी भी प्रकार के उद्यम कर हम स्वयं आत्मनिर्भर होकर दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं । सम्मेलन में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख श्री सत्य प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज चीन अपने उद्यम के बदौलत दुनिया भर के देशों में अपनी अलग पहचान बनाया हुआ है वहां के लोग नौकरी के पीछे नहीं भागते हैं । हम सबको भी नौकरी के साथ-साथ रोजगार एवं स्टार्टअप पर काम करना होगा । कार्यक्रम को जनार्दन बसवार एवं राजेश अग्रहरि ने भी संबोधित कर बच्चों को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहन दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम में गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के बच्चों सहित बड़े बाबू जितेंद्र सिंह व शिक्षक गण उपस्थित रहे ।