[ad_1]
Delhi Mausam: दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बारिश पर भी अपडेट जारी किया है। जानें दिल्ली एनसीआर में कब से कब तक मौसम रहेगा खराब…
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में एकबार फिर बारिश वाला मौसम बन रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के साथ एनसीआर के इलाकों में आसमान में छिटपुट बादलों ने डेरा डाल दिया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश के आसार तो नहीं हैं लेकिन इसके बाद 25 सितंबर से मौसम खराब होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में मौसम के ज्यादा खराब रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से वापस चला गया है। यही नहीं अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों के साथ ही पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से इसकी वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
हालांकि पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी मौसम के खराब होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन इसके बाद 25 सितंबर से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। IMD ने 25 सितंबर को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया है।
IMD की मानें तो 26 और 27 सितंबर को दिल्ली एनसीआर में मौसम ज्यादा खराब रहेगा। इन दोनों ही दिन दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जाएगी। इस दौरान हवा की स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। 28 सितंबर को भी छिटपुट बूंदाबांदी देखी जा सकती है। 29 सितंबर से एकबार फिर मौसम साफ होने के आसार हैं। हालांकि आसमान में छिटपुट हल्के बादल नजर आ सकते हैं। इस पूरे हफ्ते दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात यह कि बारिश नहीं होने से दिल्ली एनसीआर के लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। IMD ने 24 सितंबर को अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है। इसके बाद मौसम बदलने के साथ ही अधिकतम तापमान में कमी आएगी। 26 और 27 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के दरम्यान दर्ज किया जा सकता है। 27 और 28 सितंबर को इसके 32 डिग्री सेल्सियस पर आने की उम्मीद है। हालांकि 29 सितंबर से इसमें फिर बढ़ोतरी देखी जाएगी।
[ad_2]
Source link