[ad_1]
MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले एक बार जमकर बारिश होगी। एमपी में 23 सितंबर से अगले दो से तीन दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा।
आईएमडी की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर आदि शहरों में बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर तापमान में उछाल दर्ज किया गया है।
उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। इसी के बीच मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट भी सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के ऊपर एक स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से एमपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा।
मध्य प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल सहित जबलपुर,बैतूल, देवास, बुरहानपुर,उज्जैन, नर्मदापुरम,रायसेन, इंदौर, खंडवा, हरदा आदि शहरों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मदी है। जबकि, एमपी के अन्य जिलों में चटक धूप के साथ ही मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
खजुराहो में फिर बढ़ा तापमान, गर्मी ने छुड़ाए पसीने
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में तापमान में इजाफा हो रहा है। एमपी के कई शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, ग्वालियर आदि शहरों में पारे में उछाल दर्ज किया गया है। खजुराहो में सबसे ज्यादा पारे ने उछाल मारी है।
जबकि, ग्वालियर, रतलाम, निवाड़ी, उज्जैन, रीवा, कटनी, नीमच, मुरैना, पन्ना, दतिया, भिंड, छतरपुर, मंदसौर, शिवपुर आदि शहरों में तेज धूप खिलने के साथ ही तापमान में तेजी आएगी।
[ad_2]
Source link