[ad_1]
कैथल में पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 लाख रूपए बरामद किए हैं।
.
आरोपी कर पहचान गोविंद उर्फ गुरी निवासी रतिया जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आहूं गांव निवासी शमशेर सिंह की शिकायत अनुसार वह व उसका दोस्त अपने बेटों को विदेश भेजना चाहते थे। ऐसे के उनके किसी जानकार के जरिए उसकी पहचान सागर और निमित्त चौपड़ा नामक व्यक्ति से हो गई।
32 लाख रुपए की धोखाधड़ी
इन लोगों ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर अलग-अलग समय में 32 लाख रुपए विभिन्न माध्यमों से ले लिए और जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजने के बात कही। आरोपियों ने ये रुपए दो अगस्त 2023 से लेकर दो सितंबर 2023 के बीच लिए थे।
पैसे वापस मांगे पर दी धमकी
रुपए लेने के काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब आरोपियों ने उनके बच्चों को विदेश नहीं भेजा तो उन्होंने उनसे इस संबंध में बातचीत की। पहले तो आरोपी आनाकानी करने लगे, लेकिन जब विदेश भेजने या फिर रुपए वापस देने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फोन भी उठाने बंद कर दिए।
पुलिस ने 40 हजार रूपए किए बरामद
ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गोविंद भी वारदात में आरोपियों के साथ शामिल था। आरोपी गोविंद के कब्जे से 40 हजार रूपए बरामद किए गए।
[ad_2]
Source link