[ad_1]
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से हाथोज सत्संग स्थल नारायण विहार, कालवाड़ रोड में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 235 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन 165 रक्तदाता ही रक्तदान कर पाए। शिविर का उद्घाटन विधायक बालमुक
.
उद्घाटन सम्बोधन में विधायक बालमुकुदाचार्य ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है, रक्तदान करके मानव की उत्तम सेवा जाती है, रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास उसे होता है जिसे खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। इस तरह किसी को भी रक्त की कमी के कारण किसी को भी जान ना गवानी पड़े रक्तदाता रक्तदान करते है इसी प्रकार आज हर युवा को रक्तदान की प्रेरणा लेकर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
बाली ने कहा कि संत निरंकारी मिशन के सेवादार सदगुरु माता सुदीक्षा महाराज का आशीर्वाद लेते हुए रक्त की जरूरत को देखते हुए लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हुए सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित करते है, जिससे रक्त की कमी पूरी हो सके जरूरतमंदों को रक्त मिल सके।
रक्त एस एम एस ब्लड बैंक, अग्रसेन ब्लड बैंक और स्वास्थ्य ब्लड बैंक के सहयोग से एकत्रित किया गया। ब्रांच संयोजक भूपराम शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और रक्तदाताओं को सम्मान चिन्ह देकर उनका उत्साह बढ़ाया, क्षेत्रीय संचालक सेवादल मनोज कुमार खंगार और संचालक दीन दयाल बैरवा ने सभी व्यवस्थाओं को संभालते हुए सफल रक्तदान संपन्न कराया।
[ad_2]
Source link