[ad_1]
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत हुई परीक्षा।
भिवानी जिले के खंड बवानी खेड़ा में 1526 लर्नर की नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें बुजुर्गों में युवाओं सा जोश देखने को मिला। बवानीखेड़ा में नोडल अधिकारी विजयपाल व सुपरिन्टेंडेंट सत्यवान की मौजूद रहे। इस दौरान 63 से लेकर 85
.
बवानी खेड़ा कलस्टर अंतर्गत आने वाले वीर शहीद कपिल देव जी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लोहारी जाट्टू के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुमड़ा खेड़ा के राजकीय मिडिल स्कूल में परीक्षा आयोजित हुई।
हालांकि खंड के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव में एक परीक्षा स्थल बनाया गया। बवानी खेड़ा कलस्टर स्थानीय स्कूल में 331 लर्नर थे। जिन्होंने शत प्रतिशत परीक्षा दी। वहीं लोहारी जाटू के सेंटर में 17 में से 16 ने परीक्षा दी। जबकि सुमड़ा खेड़ा के 52 में से लगभग शत प्रतिशत ने परीक्षा दी।
परीक्षा देते हुए बुजुर्ग।
85 वर्षीय पीरू व 63 वर्षीय शीला ने दी परीक्षा
विभाग द्वारा 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लर्नर के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया। परीक्षा 2 घंटे की निर्धारित की गई। इस समय में कोई भी लर्नर जो सूची में है, किसी भी समय जाकर परीक्षा दे सकता था। बवानी खेड़ा कलस्टर में 85 वर्षीय पीरू व 63 वर्षीय शीला व सुनेहरी ने बताया कि इस उम्र में परीक्षा देकर उन्हें बच्चों जैसी फीलिंग आई और वे अपने आपको पढ़े लिखे श्रेणी में पाकर अत्यधिक खुश हैं।
बीईओ व सीआरसी बोले कामयाब रही परीक्षा
बवानी खेड़ा क्लस्टर की प्राचार्या संतोष भाकर ने बताया की उनके विद्यालय में 331 लर्नर, लोहारी जाटू में 17, सुमड़ा खेड़ा में 52 लर्नर परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन किए गए थे क्लस्टर के स्कूल के सेंटर में प्रति कमरे में 50 लर्नर की व्यवस्था की गई थी जो कामयाब रही। वहीं सूचना का सही प्रकार से आदान-प्रदान करने के लिए एबीआरसी के कार्य की भी जमकर सराहना की गई।
[ad_2]
Source link